पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित,ऑपरेशन सिंदूर पर दे सकते हैं बयान

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारत सैन्य कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ था।

7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की। इस कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे। गौरतलब है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया।

तीनों सेनाओं के डीजी ने खोले पाक के पोल

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद देश के सैन्य अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की गई सैन्य कार्रवाई की जानकारी देश से साझा किए। सोमवार को तीनों सेनाओं की डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना ने कराची सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया।

भारतीय सेना ने जानकारी दी सैन्य कार्रवाई के दौरान चीन की मिसाइल को भी मार गिराया गया। सेना ने कहा कि उसने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था।

आतंकियों ने की पाक सेना की मदद

वहीं, एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बार फिर से देखा कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि पाक ने आतंकवादियों के लिए भारत पर हमला करना चुना, जिसके कारण हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। भारतीय सेना ने साफ तौर पर कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।

 

पत्थर हत्या करने के मामले में फरार दामाद को रायपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!