पीएम बोले- भगवान बुद्ध की कृपा, आज कई अलौकिक संयोग एक साथ प्रकट हो रहे हैं

श्रीलंका के मंत्री से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में श्रीलंका के मंत्री नमल राजपक्षे से मुलाकात की.

 

“संविधान की प्रेरणा हैं बुद्ध”

मोदी ने कहा कि बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं. बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है. आज भी भारत की संसद में कोई जाता है तो इस मंत्र पर नजर जरूर पड़ती है- ‘धर्म चक्र प्रवर्तनाय’: भगवान बुद्ध ने कहा था- “अप्प दीपो भव”. यानी, अपने दीपक स्वयं बनो. जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है. यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है. यही वो प्रेरणा है जो हमें दुनिया के हर देश की प्रगति में सहभागी बनने की ताकत देती है.

पीएम ने की भगवान बुद्ध के संदेशों को अपनाने की अपील

मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है. क्लाइमेट चेंज की चिंता जाहिर करती है, तो उसके साथ अनेक सवाल उठ खड़े होते हैं, लेकिन अगर हम बुद्ध के संदेशों को अपना लेते हैं तो ‘किसको करना है’, इसकी जगह ‘क्या करना है’, इसका मार्ग अपने आप दिखने लगता है.

मुझे संघ भिक्षुओं को चीवर दान करने का सौभाग्या मिला- मोदी

हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश, सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेन्द्र और पुत्री संघमित्रा ले कर गए थे. माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से स्वीकार किया है. आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है- भगवान बुद्ध के तुषिता स्वर्ग से वापस धरती पर आने का. इसीलिए, आश्विन पूर्णिमा को आज हमारे भिक्षुगण अपने तीन महीने का ‘वर्षावास’ भी पूरा करते हैं. आज मुझे भी वर्षावास के उपरांत संघ भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला है.

एयरपोर्ट का लोकार्पण करना सौभाग्य- मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध की कृपा से आज के दिन कई अलौकिक संगत, कई अलौकिक संयोग एक साथ प्रकट हो रहे हैं. मुझे आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. इसके जरिए पूरी दुनिया से करोड़ों बुद्ध अनुयायियों को यहां आने का अवसर मिलेगा.

देश ने उठाया एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम- मोदी

देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है.

900 से ज्यादा रूट्स मंजूर- मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को मंजूरी दी जा चुकी है. इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

“कुशीनगर का विकास हमारी प्राथमिकता”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है. आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

 

यूपी में बनेंगे 17 एयरपोर्ट- संधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये प्रदेश का 9वां हवाई अड्डा है. उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में 17 अन्य एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. आज विकास की जिस गति से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वही हाल देश का भी है.

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी यूपी आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित था. बौद्ध सर्किट से अब हवाई मार्ग से देश और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन आज से शुरू हो चुका है. मैं इस मौके पर पीएम मोदी का यूपी की जनता की तरफ से स्वागत करता हूं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान उपस्थित रहे.

 

कुशीनगर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंच चुके हैं. मोदी अब से थोड़ी देर बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

यूपी को मिलेगा तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल जाएगा. इससे राज्य में अधिक पर्यटन और रोजगार के अवसर लाने में मदद मिलेगी. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ​हिस्सा लेंगे.

 

बैकग्राउंड

चुनावी राज्य यूपी को पीएम मोदी आज बड़ी सौगात दी. मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लेंगे.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर यहां श्रीलंका के कोलंबो से आने वाला पहला विमान उतरेगा. विमान में 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और हस्तियों का एक श्रीलंकाई शिष्टमंडल कुशीनगर पहुंचेगा. इसमें 12 सदस्यीय पवित्र अवशेष दल, भगवान बुद्ध के अवशेष को प्रदर्शनी के लिए लेकर आएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी चार निकातों असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या और मालवत्ता के अनुनायक (उप प्रमुख) भी शामिल होंगे. साथ ही कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री भी इसका हिस्सा होंगे.

260 करोड़ की लागत से बना
यह हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है. हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को इस बौद्ध तीर्थस्थल से जोड़ने की कोशिश के तहत किया गया है. यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और बिहार के निकटवर्ती जिलों के लिए लाभकारी होगा और यह क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है.

मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर जाकर भगवान बुद्ध की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति के दर्शन करेंगे और बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे. मोदी ‘अभिधम्म’ दिवस पर आयोजित एक समारोह में भी भाग भी लेंगे. इस कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमा, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान और कम्बोडिया के जाने-माने बौद्ध भिक्षु और विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी वडनगर और गुजरात के अन्य स्थलों से खुदाई में मिली बौद्ध कलाकृतियों और बौद्ध सूत्र सुलेख तथा अजंता के भित्ति चित्रों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखेंगे, जिसे 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा. कॉलेज में 500 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा और यह शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 100 छात्रों को प्रवेश देगा. कार्यालय ने बताया कि मोदी इस दौरान 180 करोड़ रुपये से अधिक की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

श्रीलंका के मंत्री से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में श्रीलंका के मंत्री नमल राजपक्षे से मुलाकात की.

 

“संविधान की प्रेरणा हैं बुद्ध”

मोदी ने कहा कि बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं. बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है. आज भी भारत की संसद में कोई जाता है तो इस मंत्र पर नजर जरूर पड़ती है- ‘धर्म चक्र प्रवर्तनाय’: भगवान बुद्ध ने कहा था- “अप्प दीपो भव”. यानी, अपने दीपक स्वयं बनो. जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है. यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है. यही वो प्रेरणा है जो हमें दुनिया के हर देश की प्रगति में सहभागी बनने की ताकत देती है.

पीएम ने की भगवान बुद्ध के संदेशों को अपनाने की अपील

मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है. क्लाइमेट चेंज की चिंता जाहिर करती है, तो उसके साथ अनेक सवाल उठ खड़े होते हैं, लेकिन अगर हम बुद्ध के संदेशों को अपना लेते हैं तो ‘किसको करना है’, इसकी जगह ‘क्या करना है’, इसका मार्ग अपने आप दिखने लगता है.

मुझे संघ भिक्षुओं को चीवर दान करने का सौभाग्या मिला- मोदी

हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश, सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेन्द्र और पुत्री संघमित्रा ले कर गए थे. माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से स्वीकार किया है. आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है- भगवान बुद्ध के तुषिता स्वर्ग से वापस धरती पर आने का. इसीलिए, आश्विन पूर्णिमा को आज हमारे भिक्षुगण अपने तीन महीने का ‘वर्षावास’ भी पूरा करते हैं. आज मुझे भी वर्षावास के उपरांत संघ भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला है.

एयरपोर्ट का लोकार्पण करना सौभाग्य- मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध की कृपा से आज के दिन कई अलौकिक संगत, कई अलौकिक संयोग एक साथ प्रकट हो रहे हैं. मुझे आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. इसके जरिए पूरी दुनिया से करोड़ों बुद्ध अनुयायियों को यहां आने का अवसर मिलेगा.

देश ने उठाया एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम- मोदी

देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है.

900 से ज्यादा रूट्स मंजूर- मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को मंजूरी दी जा चुकी है. इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है. 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

“कुशीनगर का विकास हमारी प्राथमिकता”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है. आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

 

यूपी में बनेंगे 17 एयरपोर्ट- संधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये प्रदेश का 9वां हवाई अड्डा है. उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में 17 अन्य एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. आज विकास की जिस गति से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वही हाल देश का भी है.

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी यूपी आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित था. बौद्ध सर्किट से अब हवाई मार्ग से देश और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन आज से शुरू हो चुका है. मैं इस मौके पर पीएम मोदी का यूपी की जनता की तरफ से स्वागत करता हूं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान उपस्थित रहे.

 

कुशीनगर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंच चुके हैं. मोदी अब से थोड़ी देर बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

यूपी को मिलेगा तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल जाएगा. इससे राज्य में अधिक पर्यटन और रोजगार के अवसर लाने में मदद मिलेगी. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ​हिस्सा लेंगे.

 

बैकग्राउंड

चुनावी राज्य यूपी को पीएम मोदी आज बड़ी सौगात दी. मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लेंगे.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर यहां श्रीलंका के कोलंबो से आने वाला पहला विमान उतरेगा. विमान में 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और हस्तियों का एक श्रीलंकाई शिष्टमंडल कुशीनगर पहुंचेगा. इसमें 12 सदस्यीय पवित्र अवशेष दल, भगवान बुद्ध के अवशेष को प्रदर्शनी के लिए लेकर आएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी चार निकातों असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या और मालवत्ता के अनुनायक (उप प्रमुख) भी शामिल होंगे. साथ ही कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री भी इसका हिस्सा होंगे.

260 करोड़ की लागत से बना
यह हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है. हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को इस बौद्ध तीर्थस्थल से जोड़ने की कोशिश के तहत किया गया है. यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और बिहार के निकटवर्ती जिलों के लिए लाभकारी होगा और यह क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है.

मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर जाकर भगवान बुद्ध की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति के दर्शन करेंगे और बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे. मोदी ‘अभिधम्म’ दिवस पर आयोजित एक समारोह में भी भाग भी लेंगे. इस कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमा, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान और कम्बोडिया के जाने-माने बौद्ध भिक्षु और विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी वडनगर और गुजरात के अन्य स्थलों से खुदाई में मिली बौद्ध कलाकृतियों और बौद्ध सूत्र सुलेख तथा अजंता के भित्ति चित्रों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखेंगे, जिसे 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा. कॉलेज में 500 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा और यह शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 100 छात्रों को प्रवेश देगा. कार्यालय ने बताया कि मोदी इस दौरान 180 करोड़ रुपये से अधिक की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

error: Content is protected !!