प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर दौरे पर हैं। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम ने मेट्रो ट्रेन का सफर कर इसकी सौगात कानपुरवासियों को दी है। इसके साथ ही आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम ने छात्रों को डिजिटल डिग्री व पदक प्रदान किए। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी हैं।
नोटों के पहाड़ का भी लेंगे क्रेडिट- पीएम
पीएम ने कहा, पहले की सरकारों ने यूपी में अपराध का राज कायम किया लेकिन योगी जी आए तो उन्होंने यूपी में कानून का राज स्थापित किया जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। इज ऑफ डूइंड बिजनेस को बेहतर करने पर भी काम हो रहा है। जिन लोगों की आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो वो यूपी का विकास नहीं कर सकते इसलिए उन्हें हर उस कदम से तकलीफ होती है जो समाज के लिए विकास के लिए उठाए जाते हैं। उन्हें तीन तलाक से लेकर महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने तक का ये विरोध करते हैं। ये लोग ये भी कहते हैं कि ये तो हमने किया था, ये तो हमने किया था। मैं सोच रहा हूं बीते दिनों जो बक्से भर-भरके नोट मिले हैं नोट उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। आप कानपुर वाले तो बिजनेस को कारोबार को अच्छे से समझते हैं, 2017 से पहले भ्रष्टाचार को जो इत्र इन्होंने यूपी में छिड़क रखा था वो फिर सबके सामने आ गया है। लेकिन वो क्रेडिट लेने नहीं आ रहे। नोटों का जो पहाड़ सबने देखा यही उनकी उपलब्धित है यही उनकी सच्चाई है। यूपी के लोग सब देख रहे हैं, इसलिए जनता विकास करने वालों के साथ है। इसी के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।
किसने सोचा था कि यूपी में बंद होगी बिजली कटौती- पीएम
डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उसे पूरा करने पर काम करती है। लोगों को पहले नहीं लगता था कि यूपी में घंटों कटौती बंद होगी लेकिन हमने कर दिखाया। किसने सोचा था कि गंगाजी में गिरने वाला सिसामऊ जैसा विशाल नाला बंद हो सकता है, हमने कर दिखाया। गैस इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए काम से भी यूपी को लाभ हुआ है। अकेले यूपी में लगभग 1 करोड़ 60 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। बीते सालों में पेट्रोलियम नेटवर्क का विस्तार होने से ऐसा हो पाया है। अब कानपुर समेत यूपी के तमाम जिलों को ट्रकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
पहले देश का एक हिस्सा विकास से छूट गया था- पीएम
पीएम ने कहा, दशकों तक हमारे देश में स्थिति रही कि एक हिस्से का विकास हुआ एक पीछे छूट गया लेकिन समान विकास से ही देश का विकास संभव है। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम करती है। शहर में रहने वाले गरीबों को भी पहले की सरकारों ने नजरअंदाज किया, लेकिन हमारी सरकार इनके लिए बहुत काम कर रही है। बीते साढ़े चार साल में यूपी सरकार ने शहरी गरीबों के लिए 17 लाख से ज्यादा घर स्वीकृत किए हैं। साढ़े नौ लाख बन भी चुके हैं बाकी पर काम चल रहा है। आज पहली बार हमारी सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों की मदद की है। इन्हें डिजिटल खातों का लाभ मिले इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। यूपी में स्वनिधि योजना के तहत 7 लाख से अधिक लोगों को सात लाख करोड़ से अधिक रुपये दिए जा चुके हैं। डब इंजन की सरकार यूपी की जरूरतों को सझते हुए दमदार काम कर रही है। पहले यूपी में पाइप से पानी नहीं पहुंचता था, अब हम घर-घर जल मिशन के तहत हर घर में साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं। मुफ्त राशन का भी इंतजाम हमारी सरकार ने किया है। पहले पांच साल के लिए लॉटरी की मानसिकता से सरकारें काम करती थीं जितना लूट सको लूट लो। पहले परियोजनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले हो जाते थे।
यूपी में मेट्रो का काम हो रहा अभूतपूर्व- पीएम
पीएम बोले आजादी के बाद बरसों तक हमारे देश में सोच रही कि जो भी अच्छा काम होगा वो बड़े शहरों में होगा, छोटे शहरों को छोड़ दिया गया। छोटे शहरों की कितनी बड़ी ताकत है उसे पहले की सरकारें नहीं समझ पाईं। उन सरकारों ने इन शहरों के करोड़ों लोगों की इच्छा को नहीं समझा। इनकी विकास की नीयत नहीं थी। हमारी सरकार छोटे शहरों को भी प्राथमिकता दे रही है। शिक्षा हो, बिजली पानी की दिक्कत न हो, सीवेज सिस्टम आधुनिक हो इस पर काम किया जा रहा है। कानपुर मेट्रो के पहले चरण का आज लोकार्पण हुआ आगरा मेट्रो का भी काम चल रहा है। जिस स्पीड से यूपी में मेट्रो का काम हो रहा है वह अभूतपूर्व है। साल 2014 से पहले यूपी में कुल मेट्रो नौ किलोमीटर थी जो 2017 में हुई 18 किलोमीटर। आज कानपुर को मिला दें तो यूपी में 90 से ज्यादा किलोमीटर लंबी हो चुकी है मेट्रो की लंबाई। आज योगी सरकार ऐसे काम कर रही है तभी लोग कहते हैं कि फर्क साफ है। पहले देश के पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा थी। आज अकेले यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चल रही है। देश के 27 शहरों में मेट्रो पर काम चल रहा है। गरीबों और मिडिल क्लास को वो सुविधा मिल रही है जो मेट्रो शहरों के लोगों को मिलती थी।
यूपी के लोग कह रहे फर्क साफ है- पीएम मोदी
पीएम ने कहा, आज देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, फ्रेट कॉरिडोर का हब, डिफेंस कॉरिडोर भी यूपी में बन रहा है। इसलिए आज यूपी के लोग कह रहे हैं कि फर्क साफ है। हम किसी लक्ष्य को पाने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं। हमारी सरकार में कार्य शुरू हुआ और हम ही लोकार्पण कर रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काम भी हमारी सरकार में शुरू हुआ और पूरा हुआ। यानी पूरब हो या पश्चिम यूपी में हर परियोजना को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। समय पर पूरा होने से पैसे का सही इस्तेमाल होता है। देश के लोगों को इसका लाभ मिलता है।