प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक हाईलेवल मीटिंग की। दिल्ली में आयोजित इस बैठक में उन्होंने ऑपरेशन गंगा की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान यूक्रेन से भारतीयों को निकालने और वहां के हालात पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और NSA अजीत डोभाल मौजूद रहे।
PM की 8वीं हाईलेवल मीटिंग
भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने को लेकर PM की यह 8वीं मीटिंग है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से पीएम मोदी लगातार ऐसी समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की
भारतियों को यूक्रेन से निकालने के लिए पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से भी बात की है। मोदी के नेतृत्व में चार केंद्रीय मंत्रियों के साथ ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया है। इसके तहत फ्लाइट्स यूक्रेन के चार पड़ोसी देशों में जाकर भारतीयों लोगों को घर वापस ला रही हैं।
यूक्रेन से अब तक 9,000 से अधिक नागरिक भारत लौटे
भारतीय वायु सेना के तीन और C-17 विमान ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया और हंगरी से 630 भारतीय नागरिकों को लेकर कल देर रात हिंडन एयरबेस पर लौट आए। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन से अब तक 9,000 से अधिक नागरिकों को भारत वापस लाया जा चुका है।
भारत का रुख सतर्क
भारत वैश्विक मंच पर सतर्क रुख बनाए हुए है। रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्तावों से परहेज कर रहा है।हालांकि भारत ने दोनों देशों से तत्काल युद्ध रोकने की अपील की है। उधर, गुरुवार को क्वाड नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि क्वॉड को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने मूल उद्देश्य पर केंद्रित रहना चाहिए।