ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट चालकों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

राजनांदगांव। कक्षा 10वी, 12वीं बोर्ड एवं कालेज परीक्षा के वर्तमान समय में चल रहा है जिसमें कुछ दिनों से षिकायत मिला कि मोटर सायकल में हाई साउंड का सायलेंसर लगाकर घुमने कि शिकायत कुछ दिनों से प्राप्त हो रहा था। जिसके तार्तम्य में  पुलिस अधीक्षक  अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन में बीते 16 मार्च को आर0के0 नगर चैक में वाहनों के चेकिंग पाइंट लगाकर मोटर सायकल के चेकिंग किया गया । जिसमें मोटर सायकल बुलेट क्रमांक CG 07 BY 4826 एवं बुलेट क्रमांक CG 08 AG 1694 एवं बुलेट CG 08 AT 0211 को मौके पर चेकिंग के दौरान पकडे जो शराब के नशे में मौके पर नशे के हालत में एवं कागजात मौके पर पेश न करने एवं बिना सुरक्षा उपाय के गाडी चलाने के तहत बुलेट चालकों के विरूध कार्यवाही कर वाहन को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना  बसंतपुर  में रखा गया है एवं माननीय न्यायालय के समक्ष चालकों को पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक सी0आर0 चंद्रा, आर0 कमल यादव, आर0 देवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका एवं अहम योगदान रहा ।

error: Content is protected !!