पुलिस की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करते वाहन चालकों के काटे चालान…

राजनांदगांव। राहुल भगत पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज एवं पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात  हेमप्रकाश नायक एवं यातायात टीम द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों एवं अन्य वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। कल 12 जनवरी को 46 बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 23000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया एवं अन्य धाराओं में 14 प्रकरणों में 8900/- रूपये कुल 60 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर कुल 31900/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। मॉडिफाई सायलेंसर में 01 बुलेट पर कार्यवाही कर 5000/- समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही वर्ष 2023 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 359 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन हेतु भेजा गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। राजनांदगांव पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें एवं सुरक्षित रहें।

error: Content is protected !!