Guna Murder Case में पुलिस का एक्शन, अब तक दो एनकाउंटर, दो गिरफ्तार, 4 फरार

मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. वहीं मामले में शामिल दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे कांड में चार आरोपी अब भी फरार हैं जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

दअसल, पुलिस आरोपियों को उन्हीं के जवाब में सीधे एनकाउंटर कर रही है. पुलिस ने पहले नौशाद खान फिर शहजाद खान का एनकाउंटर कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, गुना में काले हिरण के शिकार की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर शिकारियों ने फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी में एक एसआई समेत 3 पुलिसकर्मी मारे गए थे.

काले हिरण के शिकार मामले में पुलिस की सख्ती के बाद अपराधियों का हौंसला टूट चुका है. अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यही वजह है कि शहजाद खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.

जंगल में काले हिरण के शिकार की मिली थी पुलिस को सूचना

इससे पहले गुना के आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई राज कुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह घटना शनिवार सुबह तकरीबन 3 से 4 बजे के बीच हुई.

error: Content is protected !!