अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में कल मुखबीर से जानकारी मिली कि रात्रि में चार पहिया वाहन अर्टिगा कार में देवरी की रास्ते अवैध शराब का परिवहन करने वाले है। सूचना पर तत्काल त्वरित रूप से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगढ., कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी व थाना प्रभारी बागनदी केशरी चंद साहू के लगातार सतत् मार्गदर्शन में महाराष्ट्र देवरी से आने वाले सड़क मार्ग एनएचके 06 बागनदी चौक में चेकिंग प्वाईंट लगायी गई। चेकिंग प्वाइंट को देखकर आरोपी वाहन चालक गाड़ी वापस मोड़ कर गाड़ी छोड़कर और उनके साथी भागने लगे जिसमें 2 आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। एक आरोपी चालक अंधेरे जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। मौके पर से एक सफेद रंग की अर्टिगा वाहन सीजी 07 बी.वी. 9179 में 15 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब म.प्र. निर्मित प्रत्येक में 50-50 पौवा भरा हुआ, कुल 750 पौवा भरा हुआ, 135 बल्क लीटर शराब कीमती 97500 रू. एवं अर्टिगा वाहन कीमती 12,00,000 रूपये, मोबाइल 11000 जुमला किमती 13,08,500 रूपये को जब्त कर थाना बागनदी में अप.क्र. 18/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में सउनि अनिल कुमार झा, सउनि शरद मसीह, प्र.आर. रमाशंकर, तरूण नायक, सतीश शर्मा, आर. मनीष सोनकर, परिवेश वर्मा, गौरव सेंडी, बिरंची टंडन, सुनील नवरत्न, आशाराम, राकेश, भुनेश्वर ध्रुव, रमेश कतलम की भूमिका सरहनीय रही।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान जारी रहेगा।

error: Content is protected !!