पुलिस लाइन में उपस्थित हुए सभी थानों के टीआई
राजनांदगांव। हिन्दू यानी सनातन धर्म में विजया दशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा बहुत पुरानी है जिसका निर्वहन आज भी हो रहा है। दशहरा के पावन अवसर पर इस परंपरा का निर्वहन शक्ति पूजा के साथ घर-घर भी हुआ और सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से भी। वहीं रक्षित आरक्षी केंद्र में पुलिस बिरादरी ने परंपरानुसार आग्नेय अस्त्रों सहित सभी अस्त्र-शस्त्रों साथ ही मोटर वाहन आदि की पूजा हवन पूर्णाहूति कर मां शक्ति से अपराधों के विरू़द्ध दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लड़ने का आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर राजनांदगांव एसपी डी. श्रवण, एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के साथ सभी थानों के नगर पुलिस निरीक्षकों व चौकियों के उप निरीक्षकों सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
 
 
