राजनांदगांव। मामला बसंतपुर थाना का है। प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 8 अगस्त को को राजनांदगांव से जाकर छुरिया अपने शासकीय आवास में रह रहा था, रोज की तरह इसके घर में काम करने वाली बाई काम करने आती थी। बीते 8 जुलाई को 12ः00 बजे काम करने आयी थी जो घर का साफ सफाई कर 02ः00 बजे घर में ताला लगाकर वापस चली गई थी। 11 जुलाई को इसके घर में काम करने बाई आयी तो देखी घर कर दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था, तो देखकर फोन कर बतायी तब प्रार्थी छुरिया से राजनांदगांव अपने घर आया तो देखा घर का दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो लकड़ी का आलमारी का लाकर खुला हुआ था सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था, आलमारी को देखा तो वहां रखे हुये सोने चांदी का पुरानी इस्तेमाली जेवरात एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 354/2023 धारा 380, 457 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में थाना स्तर में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। गठित टीम के द्वारा चौक, चौराहों के सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज के अवलोकन पर संदेही की गतिविधियां संदेहास्पद लगने एवं मुखबीर से पता तलाश किया गया जिसके आधार पर संदेही मोहम्मद बादल उर्फ आजीजूल पिता मोहम्मद जाहीदूल उम्र 25 साल साकिन कालामुद्दोपारा थाना एवं जिला बलांगीर (उड़ीसा) हाल आर.डी.ए. कालोनी रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर थाना बसंतपुर क्षेंत्रान्तर्गत जीवन कालोनी में दिनांक 10 जुलाई के दरम्यानी रात को सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसका मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होंने चोरी किये गये जेवरात को अपने पास रखना एवं चोरी की नगदी रकम 25,000 रूपये में से 24000 रूपये को खर्च होना एवं 1000 रूपये अपने पास होना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये मशरूका सोने, चांदी का जेवरात कीमती करीबन 24,000 रूपये एवं नगदी रकम 1000 रूपये कुल जुमला 25,000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी मोहम्मद बादल उर्फ आजीजूल का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कौशलेश देवांगन, सउनि जीवराज रावटे, महिला प्रधान आर. मेनका साहू, थाना बसंतपुर स्टाप एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।