सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनामी नक्सली दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली पति-पत्नी पर 10 लाख रूपए का इनाम था. ये पिछले 10 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे. इसके अलावा कई मुठभेड़ों में व दंतेवाड़ा में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. यह बड़ी कार्रवाई डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम ने की है.
जानकारी के अनुसार, सुकमा के गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है. डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम ने परिया जंगल पहाड़ी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ा है. छ.ग. शासन द्वारा इनामी पुरुष नक्सली पर 8 लाख और महिला नक्सली पर 2 लाख रुपए का इनाम था. पुरुष नक्सली प्लाटून नं. 24 डिप्टी कमांडर वर्ष 8 वर्ष नक्सली संगठन में सक्रिय था. वर्ष 2018 में एक पत्रकार और दो जवान शहीद हो गए थे, इसमें यह शामिल था. साथ ही कई बड़ी वारदातों में भी शामिल था. वहीं महिला नक्सली कांगेरघाटी एरिया कमेटी सदस्य 10 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय थी. दोनों जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा क्षेत्र में घटित बड़ी घटनाओ में शामिल रहे हैं.