शातिर चोर डूप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की घटना को देता था अंजाम
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर निरीक्षक शिवचन्द्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में 1 शातिर चोर से चोरी गये 03 नग मो.सा. जिसकी कीमत 1,10000 रू. को जबत करने में मिली सफलता। तीन विभिन्न मामलों में – प्रार्थी सागर यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 30 साल निवासी कंडरापारा डोंगरगढ का 12 सितंबर 2021 को अपने वाहन क्रमांक सी.जी. 08-4428 एचएफ डीलक्स को रेल्वे स्टेशन सामुदायिक भवन के पास खडी कर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था वापस आकर देखा तो उक्त वाहन नहीं मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कीरिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 538/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी मायाराम यादव पिता सरजू प्रसाद यादव उम्र 37 साल साकिन फुटबाल ग्राउंड रेल्वे कालोनी डोंगरगढ़ का 27 सितंबर 2021 को अपने वाहन क्रमांक यू.पी. 40 पी 4773 स्प्लेडर प्लस को रेल्वे आफिस सायकल स्टैण्ड के पास खडी कर ड्युटी करने चला गया वापस आकर देखा तो उक्त वाहन नहीं मिला, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 562/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी हरिश प्रसाद गौर पिता धन्नू लाल गौर उम्र 50 साल साकिन फुटबाल ग्राउंड के पास रेल्वे कालोनी डोंगरगढ का विगत 24 फरवरी को अपने वाहन क्रमांक सी.जी. 08 ई- 9424 को पुराना आफिस रेल्वे स्टेशन के पास खड़ा किया। वापस आकर देखा तो उक्त वाहन नहीं मिला, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 137/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा चौलंज के रूप में लेते हुये लगातार अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये वाहन की तलाश करता रहा। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति वाहन बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है। मुखबीर के बताये स्थान पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर घेराबंदी कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम रवि जाम्बुलकर उर्फ करेला पिता ईश्वर लाल जाम्बुलकर निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया। वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर पृथक-पृथक दिनांक को रेल्वे स्टैण्ड के पास से 3 मोटर सायकल को डुप्लीकेट चाबी से चालू कर चोरी करना स्वीकार करते हुये जब्त कराया गया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने व जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।