चोरी के सरिया के साथ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

राजनांदगांव। 12 जनवरी 2022 के दरम्यानी रात्रि ग्राम पंचायत खैरा के सामने पंचायत आहता निर्माण व गौठान में महिला शेड बनाने हेतु रखे सरिया छड़ 12 एमएम 03 बंडल, 10 एमएम 01 बंडल एवं 08 एमएम 01 चंडल कुल वजनी 350 किलो लगभग जुमला कीमती 22,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले जाने पर 13 जनवरी 2022 को प्रार्थी पंकज सिंह पिता एल. एम. सिंह उम्र 38 वर्ष, साकिन जीवन कॉलोनी वार्ड नं. 45 थाना कोतवाली द्वारा पुलिस चौकी सुरगी में लिखित रिपोर्ट दर्ज पर अपराध क्रमांक 37/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर माल मुल्जिम का पता तलाश सरगर्मी एवं जोरों से किया जा रहा था तभी आज मुखबीर से सूचना कि ग्राम खैरा के दो युवक टिकरापारा तालाब में संदेहास्पद स्थिति में टाल मटोल कर रहे हैं, जिस पर संदेही सुमन उर्फ सोनू महार पिता स्व. गिरधारी लाल महार, उम्र 26 वर्ष एवं जितेन्द्र कुमार पटेल पिता स्व. लक्ष्मण दास पटेल, उम्र 25 वर्ष, दोनों साकिनान ग्राम खैरा पुलिस चौकी सुरगी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर दिनांक घटना समय को घटना कारित करना एवं चोरी किये गये सरिया छड़ को टिकरापारा तालाब में छिपाकर रखना स्वीकार करने पर मौके पर जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर चौकी प्रभारी सुरगी, प्र.आर. लोकनाथ वर्मा, प्र.आर. तोरण पटेल, आर. दुष्यंत राणा, आर. त्रिभुवन यदु आर. चन्द्रकांत यादव एवं चालक आर. राकेश वर्मा चौकी सुरगी का कार्य विशेष सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!