क्राईम मीटिंग में चिट फंड मामले पर पुलिस का ज़ोर।

क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने की लंबित मामलों की समीक्षा, चिट फंड मामले और जन चौपाल विज़ूअल पुलिसिंग , साप्ताहिक अवकाश पर दिया ज़ोर।अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश, महिला व बच्चों एवं बुजुर्गों से संबंधी शिकायत व रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने एवं लापरवाही नहीं बरतने दी हिदायत

राजनांदगांव : 29.11.2021 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें मुख्य रूप से चिटफंड के प्रकरणों में चिटफंड़ कंपनियो से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने के लिए स्थानीय लोंगो से चिटफंड कंपनियों की संम्पत्तियों की जानकारी लेकर वसूली के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु हिदायत दी गई, अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिग करते रहने हेतु निर्देश दिया गया। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जनदर्शन या चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याएं सुने एवं त्वरित निराकण किया जावे, विजुअल पुलिसिंग के तहत् चौक चौराहों में बल लगाया जाय और संध्याकालीन व रात्रि को पेट्रोलिंग लगातार किया जाये जिससे गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सतत् निगाह बनाये रखे, जितने भी मर्ग पेंडिंग है उसका सिघ्रा निराकरन करने हेतु हिदायत दी गई, सांप्रदायिक मामलों पर कार्ययोजना तैयार कर सभी संगठनों पर नजर बनाए रखें सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से डेडिकेटेड टीम तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हासिल करने और संवेदनशील मामलों की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने व बड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू )श्रीमती सुरेशा चौबे, एस.डी.ओ.पी. ऑप्स मानपुर लोकेश देवांगन, डी.एस.पी. (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा, एस.डी.ओ.पी गंडई अनुराग झा, एस.डी.ओ.पी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल, एस.डी.ओ.पी अं.चौकी अर्जुन कुर्रे, एस.डी.ओ.पी मानपुर हरि पाटिल, डी.एस.पी. नासिर बाठी व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!