अपराधों पर नियंत्रण पाने पुलिस कर रही कई दिनों से लगातार गश्त

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में 20 सितंबर से प्रतिदिन अपराधों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा शहर के थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओ.पी. चिखली एवं रक्षित केन्द्र का लगभग 150 से 200 पुलिस बल को 20 सितंबर को महावीर चौक थाना कोतवाली, 21 सितंबर को नंदई चौक थाना बसंतपुर, 22 सितंबर को देशमुख होटल के सामने चौकी चिखली, 23 सितंबर को मानव मंदिर चौक थाना कोतवाली, 24 सितंबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक एवं आजाद चौक थाना कोतवाली, 25 सितंबर को पोस्ट आफिस चौक थाना कोतवाली, 26 सितंबर को महामाया चौक थाना बसंतपुर, 27 सितंबर को पुराना बस स्टैण्ड थाना कोतवाली, 28 सितंबर को सुकुलदैहान थाना लालबाग, 29 सितंबर को भगत सिंह चौक थाना कोतवाली, 30 सितंबर को प्रातः गंज मंडी थाना बसंतपुर व थाना लालबाग के सामने इकट्ठे कर पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राम प्रवेश राय एवं उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स लोकेश देवांगन द्वारा ब्रिफ किया जाकर सभी बल को शहर के गली-मोहल्लों, हाट बाजार के चप्पे-चप्पे में गश्त कराया गया जिसमें वे स्वयं भी सम्मिलित हुए। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक डी श्रवण द्वारा संध्या कालीन पेट्रोलिंग की समीक्षा की गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चौक-चौराहों मं चेक कर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्यवाही व दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालें, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट तहत कार्यवाही एवं दो तिपहिया वाहनों में गलत सस्पेशन को भी निकाला गया। समय-समय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की हौसला अफजाई करने पर जवानों का मनोबल ऊंचा रहा जिससे जवानों द्वारा शिद्दत के साथ शहर में भ्रमण कर अपराध नियंत्रण हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

 

error: Content is protected !!