राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली ऐमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर कौशलेश देवांगन, सायबर सेल प्रभारी भरत बरेठ, चिखली प्रभारी नरेश कुमार बंजारे की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में डी.जे. संचालकों का बैठक लिया गया। डीजे संचालकों से ध्वनि का निरधारन के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा कहा की संयमित गाना चयन कर डी.जे. बजाये और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निरधारीत सीमा से अधिक नही रखा जाएगा। यदि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नही होने पर शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जायेगी। डी.जे. वाहन को चलाने वाला व्यक्ति के पास ड्राईविंग लायसेंस हो उसके द्वारा किसी प्रकार का नशे की स्थिति में न हो, डी.जे. वाहन छोड़कर इधर-उधर न जाये। बैठक में डी.जे. संचालकों के तरफ से बात कही गई की सभी डी.जे. झांकी के साथ-साथ चलेंगे और एक डी.जे. में छः डबल बेस बाक्स या 12 सिंगल बेस बाक्स रहना चाहिये जिसकी चौड़ाई ता करिबन 12 फिट, ऊंचाई 14-15 फिट होगी जिसके लिये प्रशासन एवं डी.जे. संचालकों की सहमती बनी।
बैठक में साकेत दास वैष्णव (वीसी-प्रेसिडेंट), किशन सिन्हा (सचिव) सेख ऑडियो, शैलन्द्र यादव (अभिषक डी.जे.), रितेश शर्मा (आर.वी.एस. डी.जे.), भागीरथी साहू, (बी.आर. डी.जे.), राकेश उके (उदय डी.जे.), युगल निर्मलकर (कबीरा ऑडियो क्रेजी डी.जे.), रोशन झा, विजय जैन (वी.एस.एस. डी.जे.), सतीश सहू (सतीश म्युजिक), प्रकाश रामटेके, वी.एस. जोन, ऋषि (ऑडियो एंड लाइट), यश दुबे, शुभम डी.जे., रवि यादव (श्री म्युजिक), अजय कुर्रे (रॉय डी.जे.) के संचालकगण उपस्थित थे।