अपराधों पर नकेल कसने पुलिस ने बढ़ाई गश्ती

पुराना बस स्टैण्ड में किया गया फालीन
राजनांदगांव। अपराधों पर अंकुश लगाने संदिग्ध लोगों की पहचान कर कार्यवाही करने हेतु आज पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में पुलिस बल को पुराना बस स्टेण्ड में फालीन किया गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राम प्रवेश राय, उप पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन सहित थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओ0पी0 चिखली अपने-अपने स्टाफ के साथ और रक्षित केन्द्र का बल कुल 200 बल की नफरी उपस्थित थी जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा ब्रिफिंग किया गया और पुलिस जवानों का हौसला अफजाई करते हुये कहा कि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। पुलिस द्वारा लगातार गश्त व संदिग्धों पर कार्यवाही करने से कुछ आसामाजिक तत्व अपनी गतिविधिया संचलित नही कर पा रहे हैं जिससे परेशान होकर वे पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुये है परंतु हम उसके मकसद को पूरा नही होने देंगे। ब्रीफिंग पश्चात थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, प्रभारी ओ.पी. चिखली अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ शहर के गली मोहल्ले में गश्त के लिए निकली।

error: Content is protected !!