पुलिस अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कर रही है संध्या एवं रात्रि गश्त

राजनांदगांव : 29-11-2021 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा नदंई चौक में शहर के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने दल बल के साथ फालीन करा कर ब्रीफ किया गया। अपराधों पर नियंत्रण हेतु शहर भ्रमण, होटल, ढाबा, लाज, बस अड्डा आदि चेक करना संदिग्धों से पूछताछ करना व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सतत निगाह रखने को कहा गया इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा और थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली एवं सुरगी सम्मिलित हुए। ब्रीफिंग पश्चात पुलिस बल द्वारा शहर के नंदई चौक, इंदिरा नगर, भारत माता चौक, जय स्तंभ चौक, गौरी नगर देशमुख होटल चौक होते हुए गली मोहल्ले में गस्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में डर का माहौल बना है। जिले के समस्त थाना चौकियों में विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!