गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

राजनांदगांव। कल यानि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम  में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी एवं परेड का आयोजन किया जाना है। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (समय प्रातः 05.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक के लिये) जारी किया गया है। जो निम्नानुसार है-

 व्हीआईपी वाहनों का प्रवेश दिग्विजय स्टेडियम के मुख्य द्वार से रहेगा।
 आम नागरिक एवं दुपहिया वाहन गेट नं. 02 से प्रवेश करेंगे।
 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली सभी झांकियां गौशाला के बगल हनुमान मंदिर मार्ग से प्रवेश करेगें।
 अन्य सभी चार पहिया वाहनों का पार्किंग अम्बेडकर चौक के दोनो ओर फ्लाईओवर के नीचे रहेगा।
 26 जनवरी को भारी वाहनों का आवागमन राजनांदगांव शहर के अंदर प्रतिबंधित रहेगी।
 डोंगरगांव से आने वाले सभी भारी वाहन का संचालन महामाया चौक से नई गंज मंडी होते हुए नंदई की ओर एवं रेवाडीह चौक से सीधे फ्लाईओवर से रायपुर की ओर रहेगी।
 नागपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों का संचालन फ्लाईओवर से रायपुर की ओर रहेगी। नागपुर की ओर से शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
 खैरागढ़ की ओर आने वाले भारी वाहन महावीर चौक से रामदरबार की ओर संचालित रहेगी।
 रायपुर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन अग्रवाल ट्रांसपोर्ट से लखोली, गंज चौक, नंदई की ओर संचालित रहेगी।
 ममतानगर/नवागांव की ओर से आने वाले भारी वाहन मोतीपुर स्कूल के पास से नया ढाबा, पुराना ढाबा होते हुए चिखली की ओर संचालित किया जाएगा।

error: Content is protected !!