पुलिस की रात्रिकालीन चेकिंग, हजारों का अर्थदंड

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव डी.श्रवण के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेज्ञाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल एवं यातायात बल के द्वारा दिनॉक 24 सितंबर से लगातार वाहनों की रात्रिकालन चेकिंग कार्यवाही की गई। जांच में तीन सवारी, तेज आवाज वाले बुलट, बीना नंबर, नशे के हालात में वाहन चालाते पाये जाने वाले के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशे के हालात में वाहन चलाने वाले के विरूद्ध 2 प्रकरण कोर्ट पेश किया गया। मजिस्ट्रेट द्वारा 10-10 हजार रूपये का अर्थदण्ड किया गया। तीन सवारी में 63 प्रकरण पर 12600 वसूल किया गया व अन्य धाराओं में 63 प्रकरण दर्ज कर समन शुल्क 15700 रूपये वसूल कर कुल 129 प्रकरण दर्ज कर 28300 समन शुल्क एवं 20 हजार अर्थदण्ड वसूल किया गया। यह कार्यवाही निरंतर जारी है।

 

error: Content is protected !!