जुआ खेलने की भनक लगते ही , गैंदाटोला पुलिस ने किया तत्काल रेडकार्यवाही
राजनांदगांव। थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में जुआ , शराब , चोरी व अन्य् संदिग्धर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं इसी दौरान सूचना मिला कि ग्राम गैंदाटोला के शातिर व्यवक्ति गुलजारी सोनी के घर बरामदा में गुलजारी सोनी के साथ कुछ लोगों द्वारा 52 पत्ती ताश में रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ नामक खेल खेल रहे हैं कि सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही कर जुआरी गुलजारी सोनी पिता व्याासनारायण सोनी , उम्र- 45 साल, शेरसिंह राजपुत पिता स्वी0 गिरधारी राजपुत , उम्र- 25 साल व धुरसिंह निषाद पिता स्वथ0 बिंझुराम निषाद , उम्र- 49 साल ग्राम गैंदाटोला को पकड़ा एवं अपराध धारा 3 छ0ग0 जुआ प्रतिशेष अधिनियम वर्ष 2022 , के तहत सभी जुआरी के पास से कुल 1450/- रूपये एवं फड़ से 970/- रूपये , कुल जुमला रकम 2420/- रूपये एवं 52 पत्ती4 ताश को जप्त किया , मौके पर गिर0विधिवत कार्यवाही की गयी हैं । एवं जुआरी के विरूद्ध प्रतबंधात्मिक कार्यवाही करते हुये को धारा- 170 बीएनएसएस के तहत गिर0 कर धारा- 126 , 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तषगासा तैयार न्याायालय में भारी से भारी राशि से दण्डित करने हेतु पेश किया हैं ।

