नक्सल पीड़ित परिवारों से मिलने मिठाई व पटाखे लेकर उनके घर पहुंची पुलिस

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा समय-समय पर नक्सल घटनाओं से पीडित परिवारों से हमेशा सुख-दुख की सुध लेते रहे हैं जो दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नक्सल पीड़ित परिवार से मिलकर उनके खुशियों में शामिल होने का प्रयास पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर द्वारा किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज एसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव ने थाना बोरतलाव क्षेत्र में निवासरत नक्सल पीडित परिवारों से मुलाकात की। परिवारों को  नारियल, माँ लक्ष्मी की मूर्ति, मिठाईयां और पटाखे भेंट किये गये। थाना प्रभारी  द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र में निवासरत नक्सल पीडित परिवारों का पुलिस हमेशा ध्यान रखकर समय-समय पर मुलाकात उनके सुख दुख में शामिल होने का प्रयास करती है। इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के साथ उनकी टीम में शामिल  उप निरीक्षक पिल्लुराम मडावी, प्र०आर० सुन्दरूराम, आर० दिलीप भंडारी का मिलाजुला  योगदान रहा।

error: Content is protected !!