गुम हुए 3 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने नागपुर से बरामद किया

सकुशल उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि डोंगरगढ़ अनुविभाग के थाना डोंगरगढ़ एवं थाना बोरतलाव क्षेत्र के प्रार्थीयो द्वारा पृथक-पृथक थाना उपस्थित आकर रिपोट दर्ज कराया की दिनांक 19/04/2023 को नाबालिक बच्चे बिना बताये घर से कहीं चले गये है, आसपास पता किया गया कोई पता नही चला है। तीनो बच्चे नाबलिक हैं, रिपोर्ट पर गुम इंसान कमांक 52/2023, 53/2023, 01/2023 एवं अपराध क्रमांक 212/2023 एवं 213/2023, 09/2023 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, बोरतालाब थाना प्रभारी रितेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर गुम हुये तीनो नाबालिक बालक को लगातार दुर्ग भिलाई, रायपुर राजनांदगांव, व सरहदी राज्य, महाराष्ट्र नागपुर, बालाघाट म.प्र. व रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड व सोशल मीडिया के माध्यम से तथा सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीव्ही0 कैमरा फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था एवं जिला राजनांदगांव के सभी थानों में नाबिलक बच्चो के पता तलाश हेतु अवगत कराया गया था। पता तलाश के दौरान दिनांक 23/04/2023 को तीनों नाबालिक बच्चो के नागपुर महाराष्ट्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना किया गया सूचना की पुष्टि सही पायी गयी, तीनो नाबालिक बच्चो को नागपुर में सकुशल बरामदगी कार्यवाही कर दस्तयाबी किया गया, इसी दौरान पूछताछ में बच्चे बताये कि पेपर ठीक से न बनने के कारण परेशान होने से घर में परिजनो को बिना बताये चले गये थे बताये । जिन्हे सकुशल वापस लाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!