अबूझमाड़ की युवतियों भी पुलिस भर्ती से काफी उत्साह
नारायणपुर। शासकीय बालक हाई स्कूल, मैदान नारायणपुर जिला नारायणपुर में कल प्रातः 7 बजे से बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती में शामिल होने के लिये अबुझमाड़ सहित नारायणपुर जिले के महिला अभ्यर्थी प्रातः 5ः00 बजे से ही बालक हाईस्कूल मैदान में एकत्रित होना शुरू कर दिये थे। आत्म निर्भरता और आर्थिक आजादी के सपने संजोये ये युवतियाँ और महिलाएँ भर्ती को लेकर काफी उत्साहित दिखीं। आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने जिला नारायणपुर में आरक्षक बस्तर फाईटर भर्ती की शुभारंभ की। मूल दस्तावेजों की जाँच एवं प्रवेश पत्र जारी करने के लिये आईपीएस सदानंद कुमार चयन समिति और भर्ती टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए भर्ती स्थल में पार्किंग, टेन्ट, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उल्लेखनीय है कि भर्ती के प्रथम दिन अनुसूचित जनजाति वर्ग की 400 महिला अभ्यर्थियों (रोल नंबर 13001 से 13400 तक) को मूल दस्तावेजों की जाँच एवं प्रवेश पत्र जारी करने हेतु बुलाया गया था। आज 10 मई को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 336 महिला अभ्यर्थियों (रोल नंबर 13401 से 13736 तक) को बुलाया गया है।