कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में साड़ी जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है. साड़ी किसने मंगवाई, इसका मालिक कौन है, इसकी जांच जारी है. बीती रात जांच के दौरान एक ट्रक को रोक कर जब पुलिस ने पीछे जाकर देखा तो पाया कि पूरी गाड़ी साड़ी से भरी हुई थी.
पुलिस को ट्रक में 9000 साड़ियां मिली. ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने और आवश्यक कागजात न दिखा पाने की वजह से साड़ियों को जब्त कर लिया गया. पुलिस को संदेह है कि यह साड़ियां चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए बांटे जाने के उद्देश्य से मंगाई गई थी. बहरहाल पुलिस ने धारा 102 के तहत गाड़ी और साड़ी दोनों को जब्त कर लिया है.
बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को ही पुलिस ने महासमुंद में सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ट्रक से भारी मात्रा में साड़ी जब्त की थी. साड़ियों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी. सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के रेहटीखोल जांच नाका में पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. जांच के दौरान ओडिशा की ओर से आ रही आयशर ट्रक क्र.MH 04 LE 5608 से पुलिस ने 16 हजार नग साड़ी बरामद की थी. इसके अलावा जांजगीर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत विभिन्न जिलों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में साड़ियां जब्त की है.