कॉलेज छात्रों पुलिस ने आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा पर किया जागरूक

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक शारदा बंजारे एवं यातायात से उप निरीक्षक अनिल तिवारी द्वारा श्रीराम कॉलेज में महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नए कानून और यातायात जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा, आत्मरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, OTP धोखाधड़ी से बचाव और सोशल मीडिया सुरक्षा के उपाय बताए गए। सभी को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को हेलमेट/सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और बिना लाइसेंस वाहन चलाने के खतरों पर जागरूक किया गया ।

error: Content is protected !!