जंगल में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, एक ही परिवार के तीन लोग निकले हत्यारे

बीजापुर। जिले में जंगल में एक युवती की लाश मिली थी। इस कत्ल का सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा था। लगभग 40 दिन की जांच के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी ली है। इसमें एक ही परिवार के तीन लोग हत्यारे निकले।

दरअसल 30 वर्षीय युवती सरस्वती कड़ियामि की ग्राम कन्हाईगुड़ा के जंगलों में 10 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। इस अंधे कत्ल की लगभग 40 दिनों से बीजापुर पुलिस जांच कर रही थी। मामले में एक ही परिवार के तीन लोग मंगलसाय मांझी, नदू मांझी और सुखनाथ मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में दो डीएसपी, तीन सब इंस्पेक्टर व पूरी टीम मामले की जांच में जुटी थी और 40 दिन बाद अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली।

मामले में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकालकर पुलिस और शासन, प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

error: Content is protected !!