राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्ग दर्शन में आज यानि 13 मार्च को होली एवं रमजान त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 350 पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 52-पैट्रोलिंग पार्टी, 11-बाज स्कॉट, 30-फिक्स पॉइंट एवं 17-गोताखोर की टीम तैनात रहेंगे। होली पर्व के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, प्रक्षिशु आईपीएस ईशु अग्रवाल द्वारा रक्षित केन्द्र में फ्लैग मार्च के पूर्व पुलिस जवानों का ब्रीफ किया गया। फ्लैग मार्च रक्षित केन्द्र राजनांदगांव से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौक चौक चौराहों जैसे गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, सदर बजार, नंदई चौक, मोहारा, सिंदई, हल्दी, लखोली, लखोली अटल आवास, कन्हारपुरी, कंचनबाग, गौरी स्टेशनपारा, शंकरपुर, रामनगर, मोतीपुर, नवागांव, ममतानगर, भदौरिया चौक, महामाया चौक, गोकुल नगर, फरहद, रेवाडीह, अटल आवास पेण्ड्री के बाद वापस रक्षित केन्द्में समापन के बाद सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने डयूटी में स्थल पर रवाना किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान होली त्योहार को सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की गई। यदि होली त्योहार में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।