रायपुर। आरक्षक की मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ एक आरक्षक तैनाती स्थल पर ड्यूटी के दौरान संदिग्ध मौत हो गई. भीषण गर्मी के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है. आरक्षक का नाम भागीरथी कंवर बताया जा रहा है.
बता दें प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. गुरुवार को नौतपा का छठवां दिन है . इसके कारण तपती गर्मी के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की है.
वहीं बुधवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. प्रदेश में रायगढ़ सबसे ज्यादा गर्म रहा. रायगढ़ में लगभग 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शाम 7 बजे के बाद भी प्रदेश में गर्म हवाएं महसूस की गई. इससे आमजनों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा.