श्रीनगर में आतंकियों के साथ जवानों की मुठभेड़ में पुलिसकर्मी ज़ख्मी, सौरा शूटआउट में एक जवान शहीद

श्रीनगर में सेंट्रल कश्मीर के ज़ूनीमार इलाके में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. शूटआउट के दौरान एक आतंकी भी घायल हो गया, हालांकि घटना के बाद वो वारदात की जगह से भागने में कामयाब रहा है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वारदात वाली जगह को पुलिस ने घेर लिया है और सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.

मंगलवार को आतंकियों के साथ एक अन्य मुठभेड़ में एसजीसीटी आमिर हुसैन शहीद हो गए. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा के रहने वाले आमिर हुसैन सौरा इलाके में मुठभेड़ में घायल हुए, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

पिछले दो दिनों में चौथी वारदात

रविवार से जम्मू कश्मीर में गोलीबारी की ये चौथी घटना है. रविवार को एक प्रवासी मज़दूर, जो कि कारपेंटर का काम करता है, उसे आंतकियों ने गोली मार दी थी. ये वारदात पुलवामा ज़िले में हुई. इसके बाद सोमवार को एक घंटे के अंदर आतंकियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया.

एक बंदूकधारी आतंकी ने सोमवार को पुलवामा ज़िले के गांगू गांव में सर्कल रोड पर एक प्रवासी मज़दूर को गोली मार दी. बिसुजीत कुमार नाम का मज़दूर बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि घायल मज़दूर को पुलवामा के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

इस घटना के कुछ देर बाद ही आतंकी ने एक स्थानीय नागरिक को निशाना बनाया. आतंकियों ने तजमुल मोहिउद्दीन नाम के एक शख्स को बडगाम ज़िले के गोटपोरा में गोली मार दी. मोहिउद्दीन पर उनके घर के पास ही हमला हुआ. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

error: Content is protected !!