“निजात“ के तहत पुलिस का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ाई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे आज पुलिस थाना छुरिया के अंतर्गत ग्राम पर्रामटोला में सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम “निजात“ के अंतर्गत ग्रामीणों को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत गांजा, ड्रग्स, सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया गया ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय, पोस्को एक्ट, यातायात नियम, नाबालिक बच्चां द्वारा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाए जाने पर होने वाले दुष्परिणाम को विस्तृत रूप से बताया गया।


इसी प्रकार पुलिस थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत के सरपंच गणां की मीटिंग में नशा उन्मूलन कार्यक्रम “निजात“ के अंतर्गत अपने अपने ग्राम पंचायत में नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत गांजा, ड्रग्स, सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में व ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय, पोस्को एक्ट, यातायात नियम ,नाबालिक बच्चो द्वारा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाए जाने पर होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी सरपंचों को अपने अपने पंचायत में निजात के संबंध में बैनर पोस्टर लगाने समझाइश दिया गया जो सभी सरपंचों द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायत में बैनर पोस्टर लगाने सहर्ष तैयार हुए हैं।

error: Content is protected !!