सियासी उथल पुथल: इस राज्य के सभी 24 मंत्रियों ने एक साथ सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश की सियासत में इस वक्त बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आंध्र प्रदेश के सभी 24 मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) को इस्तीफा सौंप दिया है.

अगले चुनावों पर नजर

उम्मीद जताई जा रही है कि इस्तीफों के बाद नए सिरे से जगन मोहन रेड्डी कैबिनेट का गठन होगा. इस बार मंत्रियों का चयन 2024 के विधान सभा चुनावों को देखते हुए किया जाएगा.

सबसे बड़ा फेरबदल

गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद ये जगनमोहन सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन नामों की सूची आज ही राज्यपाल को भेजी जाएगी. आपको बता दें कि वर्तमान मंत्रिमंडल में मौजूद सभी मंत्रियों ने 8 जून 2019 को शपथ ली थी.

इसलिए हुआ नए जिलों का गठन 

उल्लेखनीय है कि जगन मोहन रेड्डी ने 2019 में सत्ता में आने के दौरान ही इस बात का ऐलान किया था कि वह अपनी कैबिनेट में मिड-टर्म में बदलाव करेंगे. दरअसल उनका मानना है कि इस बदलाव से ऐंटी-इनकम्बैंसी से निपटने में मदद मिलेगी. इसके अलावा 2024 के लिए रणनीति भी तैयार की जा सकेगी. जगन मोहन रेड्डी ने राज्य में क्षेत्रीय संतुलन की राजनीति के तहत ही नए जिलों का गठन किया है. नए जिलों का गठन करते हुए रेड्डी ने कहा था कि लोगों ने विकेंद्रीकरण की नीति को पसंद किया है. हमारी सरकार लोगों के घर तक सभी योजनाओं को पहुंचा रही है.

error: Content is protected !!