आरक्षण पर सियासी वारः पूर्व सीएम के ट्वीट पर CM बघेल का हमला, कहा- डॉ. रमन ST-SC, OBC और EWS के विरोधी

रायपुर. आरक्षण मामले में रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा, डॉ रमन सिंह को स्मृति लोप हो गया है. पहले 56% नहीं 58% आरक्षण का प्रावधान था. वर्तमान में 82 नहीं 76% आरक्षण का प्रावधान है. विधानसभा में चर्चा हुई तो डॉ. रमन सिंह ने विरोध क्यों नहीं किया. डॉ. रमन सिंह एससी-एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के विरोधी हैं.

आगे सीएम बघेल ने कहा, राज्यपाल वही काम कर रही जो रमन सिंह कह रहे. भाजपा राजभवन कार्यालय चलाने का काम कर रही है. रमन सिंह सोचते हैं उनका पद छिन गया तो सभी दुखी रहें. डॉ. रमन सिंह सोच रहे मैं काना हो जाऊं तो सभी काना हो जाएं. विधानसभा पारित बिल पर राज्यपाल राज्य सरकार से सवाल नहीं कर सकती. इसी बात को नोटिस में लिया गया. न्यायालय पर पूरा भरोसा है, हमें जीत मिलेगी.

वहीं सीएम बघेल ने मोहन भागवत के जातिवाद वाले बयान को लेकर तंज कसा है. सीएम बघेल ने कहा, एक तरफ मोहन भगावत कहते हैं जातिवाद पंडितों ने बनाई. वहीं प्रधानमंत्री कहते हैं हिंदू कोई धर्म नहीं. बहुत लोग एफआईआर कराते थे, मेरे पिताजी के खिलाफ एफआईआर भी हुई. हमने तो उन्हें जेल भी भेजा. अब वो तथाकथित संगठन चुप क्यों हैं.

error: Content is protected !!