रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब फिर से मूर्ति को लेकर सियासत तेज हो गई है अब इस बार छग में छग महतारी की पूरे प्रदेश में मूर्ति लगाने पर भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने सरकार पर निशाना साधा है। नितिन नवीन ने कहा कि पूरे प्रदेश में छग महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा? प्रदेश की महिलाओं के साथ तो विश्वासघात हुआ है जिस प्रकार से सरकार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था हाथ में गंगाजल लेकर उन सब का जवाब दीजिए। मूर्ति लगाने से इन सब बातों का जवाब नहीं आने वाला।
वही पूरे प्रदेश में मूर्ति लगाने को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा इतनी दुखी क्यों है? छग महतारी की मूर्ति तो राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में डेढ़ दशक पहले लग जानी चाहिए थी। छग राज्य का निर्माण इसलिए तो हुआ था कि हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता हमारा जो छत्तीसगढ़यापन वो दिखना चाहिए। भाजपा की सरकार की अपेक्षा इस सरकार में महिलायें ज़्यादा सुरक्षित है।