नई दिल्ली। विवादों में फंसी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपीएससी ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को रद कर दिया है। इतना ही नहीं, भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में पूजा के बैठने पर भी रोक लगा दी गई है।
आयोग ने तमाम दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा खेडकर के खिलाफ यह कार्रवाई की है। उन्हें सीएसई-2022 नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन में दोषी पाया गया है। इससे पहले UPSC ने इस बात के संकेत भी देते हुए कहा था कि यदि पूजा खेडकर मामले में दोषी साबित होती हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जारी किया था कारण बताओ नोटिस
बताते चलें कि पूजा खेडकर को हाल ही में यूपीएससी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसमें उन पर लगे आरोपों को लेकर सफाई मांगी गई थी। इस नोटिस में यह भी पूछा गया था कि उनकी सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद क्यों न कर दिया जाए।
यह खबर अपडेट हो रही है…