दिल्ली में लगे पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी, विजय माल्या के पोस्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में चस्पा भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पोस्टरों पर लिखा है ‘मोदी का असली परिवार’ और नीचे लिखा है ‘भारतीय युवा कांग्रेस’.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में Delhi Prevention of Defacement of Property Act के तहत केस दर्ज किया गया है. तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पोस्टरों को हटा दिया गया है.

पीएम मोदी के जिन पोस्टर्स को यूथ कांग्रेस ने मंगलवार (5 मार्च) को लगाया था, उसका टाइटल ‘मोदी का असली परिवार’ था. इसमें कई नेता, बिजनेसमैन और भ्रष्टाचार के आरोपी (नीरव मोदी, मेहुल चोकसी आदि) लोगों की तस्वीरें शामिल थीं. हालांकि, कांग्रेस के पोस्टर्स को एनडीएमसी ने सुबह की हटवा दिया. दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी पोस्टर्स के जरिए जवाब दिया. उनके पोस्टर्स में लिखा था, ‘मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है.’

MCD के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि इन पोस्टरों में किसी पब्लिशर या किसी शख्स का नाम नहीं लिखा गया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय ही उनके परिवार हैं. पटना की एक रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है. जिसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू कर अपने नेता का समर्थन किया है. भाजपा के कई नेताओं ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘मोदी का परिवार’ लिखा, तभी कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार का हिस्सा हैं? इससे पहले बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ हैशटैग के साथ 1 मिनट 2 सेकंड का वीडियो शेयर किया. इसमें यह बताया कि परिवार किसे कहते हैं और क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारत (140 करोड़ देशवासी) ही उनका परिवार है.इस वीडियो में यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह से देशवासियों के हितों का ख्याल रखा है, उनका सम्मान किया है, उनके साथ दीपावली एवं राखी जैसे त्योहार मनाए, मन की बात की. इसलिए देश के 140 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के मोदी के परिवार वाले बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ‘मोदी का परिवार’ नाम से एक कैंपेन सोशल मीडिया पर चला दिया. कई भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया. मंगलवार को कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए पूछा था कि क्या भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी और विजय माल्या भी उनके परिवार में हैं.

error: Content is protected !!