शानदार दिखती है ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 1 बार चार्ज करने पर 230 किमी तक चलेगी
नई दिल्लीः Ottobike ने यूरोप में अपनी CR-21 कैफे रेसर कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश कर दी है जिसे देखते ही आपको कम से कम एक बार इसे सामने से चलते हुए देखने का मन करेगा. ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे एक बार चार्ज करने पर 230 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 130 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है. ताइवान की इस कंपनी ने इटली के मिलान में हुए EICMA 2021 मोटर शो में इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया है. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि CR-21 कैफे रेसर 11 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है और ताकत के मामले में ये e-बाइक 300 सीसी बाइक के बराबर है.
230 किमी रेन्ज की कंपनी की गारंटी
नई ओट्टोबाइक CR-21 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ 9.6 किलोवाट-आर का बैटरी पैक लगाया गया है. औसत 50 किमी/घंटा की रफ्तार पर इस मोटरसाइकिल के साथ 230 किमी रेन्ज की कंपनी गारंटी दे रही है. बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी अपसाइड-डाउन या कहें तो USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में 230 मिमी मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ओट्टोबाइक CR-21 के साथ दमदार ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो बाइक के 17-इंच अलॉय व्हील्स पर लगे हैं. इन अलॉय व्हील्स पर कंपनी ने तगड़ी ग्रिप वाले मेट्रिक्स टायर्स चढ़ाए हैं. ये कॉन्सेप्ट बाइक TFT डैश, कीलेस स्टार्ट और साइड स्टैंड सेफ्टी सेंसर्स के साथ आई है.
बेहतरीन डिजाइन ने ग्राहकों का ध्यान खींचा
इस इलेक्ट्रिक बाइक की बेहतरीन डिजाइन ने EICMA 2021 मोटर शो में बहुत सारे ग्राहकों का ध्यान खींचा है. वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में यूरोपीय बाजार में ओट्टोबाइक का नया लाइन-अप पेश किया जा सकता है, हालांकि अब तक ये पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि CR-21 ई-बाइक लाइन-अप की बिक्री कब शुरू की जाएगी. कंपनी ने बताया है कि नई ओट्टोबाइक ई-बाइक की यूरोप में कीमत 9,390 यूरो (करीब 8 लाख रुपये) होगी. EICMA 2021 में कुछ और भी दमदार मॉडल शोकेस किए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक TY-M शामिल है, इसके दो वेरिएंट्स बाजार में आ सकते हैं और कंपनी ने बाइक की कीमत पर कोई जानकारी नहीं दी है.