मुख्यमंत्री बघेल के राजनांदगांव आगमन की तैयारियां फिर से

 

कार्यक्रम 18 नवंबर को तय था, लेकिन स्थगित कर दिया गया था अब 20 या 22 नवंबर की चर्चा

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ के वजीर ए आला यानी मुख्यमंत्री बघेल अपने लगातार दौरे के क्रम में दुर्ग संभाग केे भी जिलों का दौरा कर रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक चीफ मिनिस्टर श्री बघेल 20 या फिर 22 नवंबर को राजनांदगांव विधान सभा क्षेत्र के सुरगी और सुकुल दैहान इन दो कस्बानुमा गांवों के कार्यक्रमों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से रूबरू होंगे। वैसे उनका राजनांदगांव शहर आगमन भी हो सकता है और यहां रानी सागर के पास लोक निर्माण विभाग के पुराने विश्राम गृह के पीछे बने नवीन विश्राम गृह का लोकार्पण भी हो सकता है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले 18 नवंबर को सीएम का राजनांदगांव आगमन लगभग तय था,जो कि किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था। अब पार्टी सूत्रों व पुलिस सूत्रों की मानंे तो मुख्यमंत्री कल रविवार 20 नवंबर को या फिर 22 नवंबर को राजनादंगांव दौरे पर व रहकर करोड़ांें के विकास कार्याें की घोषणा कर सकते हैं। अभी उनके आगमन दिनांक और मिनट टू मिनट कार्यक्रम यानी प्रोटोकाल शासन की ओर से नहीं आया है। वैसे सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से उनके आगमन की तैयारियों में सुरगी के कार्यक्रम के लिये आरला में और सुकुलदैहान के कार्यक्रम के लिये बम्हनी और गातापार इस तरह तीन जगह अस्थायी हेलीपैड निर्माण जारी होने की जानकारी मिली है।

error: Content is protected !!