राजनांदगांव। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मनगरी डोंगरगढ़ में दीपावली जैसे उत्सव की तैयारी शुरु हो गई है। सनातन धर्म से जुड़ी संस्थाओं के लोगों द्वारा इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके लिए समस्त सनातनी परिवारों तक पहुंचने के लिए विभिन्न टोलियां बनाई गई है, जिनके द्वारा घर-घर पहुंचकर लोगों को अक्षत के साथ एक पत्रक और राम मंदिर के एक चित्र के साथ ही 22 जनवरी को किस तरह से उत्साह मनाना है, उसकी प्रक्रिया भी बता रहे हैं। हर वार्ड के लिए अलग टोली बनाई गई है। इन टोलियों में उस वार्ड के ही रहवासियों को शामिल किया गया है, जिससे हर घर तक पहुंचने में सुविधा मिले और लोगों तक संदेश भी बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सके। बताया गया कि टॉलियों को 15 जनवरी से पहले तक सभी घरों में दस्तक देने कहा गया है।