President Draupadi Murmu ने सुखोई फाइटर जेट से भरी उड़ान, ऐसा करने वाली बनी दूसरी महिला राष्ट्रपति …

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पिछले 2 दिनों से अपने तीन दिवसीय असम दौरे पर हैं. जिसका आज तीसरा दिन है. अपने दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई फाइटर जेट से उड़ान भरी. असम के तेजपुर एयरबेस से राष्ट्रपति ने यह उड़ान भरी. ऐसा करने वाली वो दूसरी महिला राष्ट्रपति बन गई हैं.

बता दें कि इससे पहले इससे पहले साल 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुकी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने शुक्रवार को गुवाहाटी में गजराज महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवता के बीच पवित्र रिश्ता होता है. जो कार्य प्रकृति और पशु-पक्षियों के लिए हितकारी है, वह मानवता के भी हित में है. धरती माता के हित में भी है

वहीं, इससे पूर्व उन्होंने कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी को खाना खिलाया और जीप सफारी का लुत्फ उठाया है. राष्ट्रपति ने हाथियों के साथ दया का व्यवहार करने, उनके गलियारों को अवरोधों से मुक्त रखने का आग्रह किया ताकि उनकी आवाजाही आसान हो सके.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) तीन दिवसीय असम दौरे पर गुरुवार दोपहर गुवाहाटी पहुंची थीं. हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया था. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यापल गुलाब चंद कटारिया भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे.

error: Content is protected !!