राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 3 बजे चुनाव आयोग करेगा घोषणा

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा होने जा रही है। खबर है कि भारतीय चुनाव आयोग गुरुवार दोपहर तीन बजे चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। साल 2017 में चुनाव 17 जुलाई को आयोजित हुए थे, जिनके नतीजे तीन दिन बाद 20 जुलाई को घोषित किए गए थे।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार, अगले राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा कार्यकाल के खत्म होने से पहले कराया जाना जरूरी है। भारत के राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। इस दोनों सदनों को नामित सदस्य इस चुनाव का हिस्सा नहीं होते।

error: Content is protected !!