कचरे में मिली राष्ट्रपति की तस्वीर, एसडीएम ने 2 अफसरों को जारी किया नोटिस

मुंगेली। लोरमी एसडीएम मेनिका प्रधान ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप राजपूत और खंड समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन लोरमी के अधिकारी अशोक यादव के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उक्त नोटिस में कहा गया है कि शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है कि पुराने बीईओ कार्यालय में कचरे में मिली. महापुरुषों की तस्वीरें की खबर प्रकाशित की गई थी. जो कि देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं. उक्त कृत्य आपके घोर लापरवाही को दर्शाता है. वहीं इस मामले में दो दिनों के भीतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जवाब देने की बात कही गई है. इस पूरे मामले में लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि पुराने बीईओ कार्यालय में सफाई के दौरान महापुरुषों की तस्वीरें कचरे में मिलने की सूचना मिली है, जिसपर नोटिस जारी करते हुए जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!