Press Conference: महाराष्ट्र में नए सीएम को एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ ली है, नए सीएम का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेस कर नए सीएम को लेकर जवाब दिया है उन्होनें पीएम मोदी के फैसले पर अपनी मंजूरी देते हुए कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी आलाकमान जो फैसला लेगी मुझे मंजूर हैै।
प्रेस कांफ्रेस के दौरान शिंदे ने कहा कि ‘ पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं खड़ी होगी. मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है. आप अपना निर्णय देखिए. महायुति और एनडीए के प्रमुख मिलकर जो निर्णय लेंगे वो मुझे मान्य होगा. मैंने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि मेरे बारे में विचार ना करते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य का विचार करें. मैंने अमित शाह से भी यही बात कही है कि मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी. आपका निर्णय अंतिम होगा.
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का आभार जताते हुए शिंदे कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे सीएम बनाया हमेंशा मेरे साथ खड़े रहे। अब वो जो भी फैसला लेंगे मुझे स्वीकार होगा. मेरे लिए सीएम मतलब कॉमन मैन होता है, मैने खुद को कभी सीएम नही समझता। मैनें हमेशा आम आदमी बनकर काम किया है, यह जनता का जीत है, हमें बड़ी जीत देने जनता का धन्यवाद.