रायपुर। छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज रही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान हवाई यात्राओं पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किए. इनमें से लगभग 260 करोड़ रुपए का भुगतान निजी विमानन कंपनियों को किया गया. यह खुलासा विधानसभा के बजट सत्र में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित जवाब में आया है.
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सरकार ने 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक हवाई यात्राओं पर किए गए खर्च की जानकारी मांगी थी. मुख्यमंत्री एवं विमानन मंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रश्न के लिखित उत्तर में बड़े खुलासे हुए हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने विमान यात्राओं पर 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 रुपए खर्च किया गया. वहीं हैलिकाप्टर सफर पर 190 करोड़ 61 लाख 95 हजार 602 रुपए खर्च किया गया.
इनमें से चुनावी साल में सरकार ने विमान के साथ हैलिकॉप्टर यात्राओं पर सर्वाधिक खर्च किया. हैलिकॉप्टर के लिए 1 जनवरी से 30 नवंबर 23 तक 78 करोड़ 83 लाख 64 हजार 388 रुपए और विमान यात्राओं पर 25 करोड़ 61 लाख 25 हजार 830 रुपए खर्च किए गए. इस समय अवधि में सरकारी हेलीकॉप्टर के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी में 19 करोड़ 62 लाख 33 हजार 560 खर्च किया गया. इसी तरह सरकारी विमान के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी पर 14 करोड़ 76 लाख 15 हजार 520 खर्च हुआ.