प्रधानमंत्री मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ, डोभाल समेत तीनों सेना प्रमुख हुए शामिल

India-Pakistan Tension : भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल करने में सफल रहे. शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित रहे.

बता दें कि गुरुवार की रात को पाकिस्तान ने भारत के 36 लोकेशन पर तुर्किए की ड्रोन के माध्यम से घुसपैठ करने की कोशिश की थी. साथ ही पाकिस्तान से सटी उत्तर और पश्चिम भारत की सीमाओं पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बैठक काफी अहम है.

error: Content is protected !!