राजनांदगांव। स्कूली नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया। दरअसल यह पूरा मामला चिखली चौकी का है,जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग लड़की के साथ स्कुल का प्रधान पाठक नेतराम वर्मा द्वारा बाडी पार्टस् पढ़ाने के बहाने बच्चियों को अपने ऑफिस मे बुलाकर बुरी नियत से अश्लील हरकत करते हुए छेड़़छाड़ कर प्राइवेट अंगो को छुना, सहलाना किया है जिससे बच्ची स्कुल जाने के नाम पर डर सहम गयी है की रिपोर्ट पर धारा 74 बीएनएस, 8,10 पाक्सो एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु लगातार आरोपी के रिश्तेदारों , रूकने ठहरने के स्थानो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अलग-अलग क्षेत्रो मे दबिश दिया जा रहा था कि आरोपी नेतराम वर्मा पिता स्व. जेठुराम वर्मा उम्र 52 साल साकिन चिखली शासकीय गर्वमेंट प्रेस के सामने वार्ड नं. 05 ओपी चिखली का बाहर भागने के फिराक मे भिलाई सेक्टर फ्लाई ओवर के नीचे साधन का इंतजार कर रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक हिकमत-अमली से विभिन्न तकनीकी साधनों के प्रयोग से दबिश देकर पकडा गया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।