
राजनांदगांव। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बल्देव बाग स्थित जिला जेल में बंदियों को नशामुक्त रहने के लिए जागरूक किया गया तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री झालम सिंह ने नशा के दुष्परिणाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा से मनुष्य का जीवन बर्बाद हो जाता है नशा करने वाले मनुष्य की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है । समाज में सम्मान खो देता है । मानसिक अवस्था बिगड़ जाती है । साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो जाता है। भारत को यदि हमें विश्व गुरु बनाना है तो पहले नशामुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन ने बताया कि राजयोग के गहन अभ्यास से हम अपने मन को सशक्त बनाकर नशा से मुक्त हो सकते है । इसके लिए स्वयं को आत्मा समझकर परमपिता परमात्मा शिव को याद करना होगा जिससे मन की एकाग्रता बढ़ेगी और नशा छोड़ना आसान हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि ब्रह्माकुमारीज आश्रम में आने वाले हजारों भाई बहनों ने राजयोग के अभ्यास से नशा को छोड़ नशामुक्त जीवन जी रहे है । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी महिमा बहन ने सभी बंदी भाइयों को राजयोग की गहन अनुभूति कराई ।

