उन्होंने कहा कि तीन महत्वपूर्ण चीजों से किसी भी जगह की पहचान होती है. स्थानीय जनता की बात जनप्रतिनिधि सुने, वहां की संस्कृति को बचाया जाए, सभी उस जगह की पहचान होती है. बस्तर में काफी विकास हुआ है, नक्सलवाद कम हुए हैं. अब यहां पर मिलेट के पदार्थ बनाए जा रहे हैं. उसकी पैकेजिंग भी हो रही है और पूरे देश भर में भी इसे बेचा जा रहा है. इसके पैकेजिंग और एक्सपोर्ट के साथ आपकी आमदनी भी बढ़ रही है. मेरी दादी इंदिरा गांधी कहती थी सबसे ज्यादा अच्छे आदिवासी ही होते हैं.
महिलाओं को पहले उस तरह के सम्मान नहीं मिलती थी जो आज मिल रही है. आज घर बैठे कपड़े बना रही हैं और अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर कम हुआ है. सबसे ज्यादा वन अधिकार छत्तीसगढ़ में दिया गया है. 1 चीजों के लिए नहीं 7 से ज्यादा चीजों के लिए आपको एमनेस्टी मिल रही है.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य स्तर काफी बेहतर हो गया है. देश दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है.
LIVE: भरोसे का सम्मेलन, जगदलपुर (बस्तर) https://t.co/05lO6VXJVG
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 13, 2023
इससे पहले प्रियंका गांधी ने जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन भी किया. पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश के लिए सुख शांति, समृद्धि की कामना की. इसके बाद भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां लालबाग मैदान के निकट स्थित नेहरु स्मृति मंच स्थल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐतिहासिक पंडित नेहरू स्मृति मंच का अवलोकन किया. इस मंच का निर्माण उस स्थल पर किया गया है. जहां से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया था. 13 मार्च 1955 को आयोजित इस सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर पंडित नेहरू यहां आए थे. यहां लगाए गए पांच शिलालेखों में नेहरू जी के जीवन से संबंधित जानकारी का भी अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया.
प्रियंका गांधी ने बस्तर के काजू का लिया स्वाद
विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने काजू प्रसंस्करण केंद्र के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस्तर के काजू का स्वाद लिया स्वाद और उसकी जमकर तारीफ भी की. आमचो बस्तर स्टॉल में प्रियंका गांधी ने मिट्टी एवं तांबे के बर्तन की ढलाई करते कारीगरों से बात की. प्रियंका गांधी ने मिलेट्स से बने बिस्किट का भी स्वाद लिया.
भरोसे का सम्मेलन में प्रियंका को बांस शिल्प से बने उत्पाद किये गए भेंट
अबूझमाड़ की महिलाओं ने प्रियंका गांधी को बांस शिल्प से बने उत्पाद भेंट किये. प्रियंका गांधी ने यहां बस्तर फाइटर्स के जवानों से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
प्रियंका गांधी ने मिलेट्स चिकी का चखा स्वाद
प्रियंका गांधी ने स्व सहायता समूह द्वारा बनाई जा रही मिलेट्स चिकी को चखा. सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें मिड डे मील में दिए जा रहे मिलेट्स की जानकारी दी. महत्वपूर्ण है छत्तीसगढ़ मिलेट्स उत्पादन में कीर्तिमान रच रहा.