13 साल बाद हुई पदोन्नति; 2813 व्याख्याता बने प्राचार्य, काउंसलिंग के जरिए पोस्टिंग होगी…

रायपुर. 13 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नत कर दिया है. प्रदेश के ई एवं टी संवर्ग के 2813 व्याख्याता पदोन्नति के बाद अब प्राचार्य बन गए हैं. हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी.

प्रदेश के व्याख्याताओं को प्राचार्य बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने ई एवं टी संवर्ग के व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार ई संवर्ग के 1478 व्याख्याता और टी संवर्ग में 1335 व्याख्याता पदोन्नत कर प्राचार्य बनाए गए हैं. पदोन्नत प्राचार्यों के पदस्थापना आदेश बाद में जारी होंगे. उक्त पदोन्नति हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन होगी.

हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी. शासन ने पदस्थापना हेतु काउंसलिंग के लिए संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को अधिकृत किया गया है. बताते हैं कि काउंसलिंग अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी. व्याख्याता लंबे समय से पदोन्नति की मांग उठाते रहे हैं. आदिम जाति कल्याण विभाग में वर्ष 2013 एवं स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2016 में अंतिम बार पदोन्नति हुई थी. पदोन्नति नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में प्राचार्य के पद रिक्त थे. ज्यादातर में प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किए गए थे. कई व्याख्याता तो पदोन्नति के इंतजार में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार व्याख्याता के पद पर पदोन्नति आदेश भी शीघ्र जारी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!