छत्तीसगढ़ में यातायात के नए कानून का विरोध,सड़कों पर उतरे प्रदेशभर के बस-ट्रक चालक

रायपुर। हिट एंड रन केस के विरोध में बस और ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है। इसका असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। हड़ताल के चलते बस से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। हाईवे पर ट्रक चालकों ने चक्काजाम भी किया है।

सुबह रायपुर के भाटागांव में स्थित बस स्टैंड पर विवाद के हालात देखने को मिले। यहां पहुंचे यात्रियों को बस ड्राइवर लौटाने लगे। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होती देखी। कुछ बस चालक यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर आगे बढ़ने लगे। ये देख दूसरे बस ड्राइवर ने विवाद कर दिया। जबरन यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया, गालीगलौज भी की गई। हालात बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और जैसे-तैसे बस ड्राइवर को शांत कराया।

 

 

 

 

 

देशभर में जारी हड़ताल के चक्कर में प्रदेश के यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। रायपुर के भाटागांव में स्थित बस स्टैंड से लगभग 200 से अधिक बसें संचालित होती हैं। अब यहां लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!